Assembly Election Result 2018: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, वोटों की गिनती शुरू

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे। सुबह आठ बजे से पांचों राज्‍यों के वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है। फिलहाल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है। वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की भी भारी तादाद रही। मध्य प्रदेश में पहली बार वोट डालने वाले लोगों की संख्या इस बार 70 लाख, मिजोरम में 32.54 लाख, राजस्थान में 20.29 लाख और तेलंगाना 5.75 लाख रही।

पांच राज्यों के इस विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। सात दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होने के बाद पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स भी आए। शुक्रवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है।

एग्जिट पोल्स में यह भी अनुमान लगाया गया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में कायम रहेगी। हालांकि, मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना है जहां कांग्रेस सत्ता में है।

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी। लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है।