असम में दो नाव आपस में टकराई, 100 लोग थे सवार; 65 लापता

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर 2 नाव आपस में टकरा गई। इनमें 100 लोग सवार थे। हादसे के बाद करीब 65 लोग लापता होने की खबर है। जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना जोरहाट जिले के निमटीघाट इलाके की है। यहां पुल न होने के कारण लोगों को नाव से ही नदी पार करनी पड़ता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बोट माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी।

राज्‍य के सीएम हिमंता बिस्‍वा सरमा ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है। सीएम ने अपने प्रधान सचिव समीर सिन्‍हा को लगातार घटनाक्रम पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम कल माजुली पहुंचेंगे।