सुरक्षा में चूक, सीएम चेंबर के बाहर अरविंद केजरीवाल पर हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला किया गया है। जिस आदमी ने ऐसा किया है, उसकी पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई है। केजरीवाल जब लंच के लिए जा रहे थे, तभी उन पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया गया। बताया जाता है कि केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया है। संदिग्ध को आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक सीएम केजरीवाल की हालत को लेकर कोई खबर नहीं है।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि आरोपी ने बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। इस दौरान उसने सीएम केजरीवाल का चश्मा भी तोड़ा।

40 साल का अनिल कुमार शर्मा नारायण से है। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार शर्मा विजिटर एरिया में मुख्यमंत्री की प्रतीक्षा कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल उसकी तरफ आए उसने हमला कर दिया। अनिल सिगरेट के पैकेट में मिर्च पाउडर छिपाकर लाया था। ये हमला दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर किया गया। इस संबंध में दिल्ली सचिवालय के मीडिया सेंटर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थोड़ी देर में प्रेस को संबोधित करेंगे।

इस बीच, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आप नेता सोमनाथ भारती ने प्रतिक्रिया दी है। भारती ने इस हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। भारती ने पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा है। आप नेता ने कहा कि यह 2019 में होने वाली हार की बौखलाहट है।

आम आदमी पार्टी ने इसे 'अरविंद केजरीवाल पर खतरनाक हमला' कहा है और इसे दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा में चूक बताया है। पार्टी ने कहा है कि यहां तक कि दिल्ली में मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। हमलावर ने सभी सुरक्षा बाधाओं और यहां तक कि स्कैनरों को पार किया लेकिन मिर्च पाउडर का पता नहीं चला।

बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर हमले हो चुके हैं। अरविंद केजरीवाल पर साल 2016 में अक्टूबर में राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही फेंका गया था।। वे यहां आम आदमी पार्टी के एक स्‍थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे। इतना ही नहीं, जनवरी में एक महिला ने दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में केजरीवाल पर स्‍याही फेंक दी थी। इसके चलते दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कमी रखने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।