इमरान पर भड़कीं पूर्व पत्नी रेहम खान, अनुच्‍छेद 370 को लेकर कही ये बात

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) के प्रावधान हटाए जाने का मुद्दा वैश्विक स्‍तर पर उठाने के बाद भी पाकिस्‍तान (Pakistan) के हाथ निराशा ही लगी। सब जगह से निराश पाकिस्तान अब अपने घर में ही घेरे जाने लगा हैं। ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान ने भी जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। रेहम खान ने इमरान पर कश्मीर का सौदा करने का आरोप लगाया है। बता दे, रेहम खान इमरान खान की पूर्व पत्नी भी है। इमरान खान और रेहम खान की शादी सिर्फ एक ही साल चल पाई थी (2014-2015)। रेहम खान उसके बाद से ही लगातार ट्विटर के जरिए इमरान पर निशाना साधती रही हैं, जब से इमरान प्रधानमंत्री बने हैं तब से ये और भी तेज हुआ है। अपने इस इंटरव्यू से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वह इमरान खान को घेरती रही हैं।

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, रेहम खान ने कहा कि मोदी ने वही किया जो उन्हें करना था, यही करने के लिए उनको जनादेश मिला था, अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए। लेकिन इमरान खान कुछ ना कर सके। रेहम बोलीं कि इमरान बार-बार कहते रहे कि वह कश्मीर पर मोदी के प्लान को जानते थे, अगर वह सचमुच जानते तो कुछ किया क्यों नहीं। या फिर आप लगातार उन्हें फोन कर उनसे बात करने की कोशिश क्यों कर रहे थे। रेहम खान ने कहा कि हमें शुरू से सिखाया गया कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, लेकिन इमरान खान ने इसका सौदा कर दिया। रेहम खान ने इमरान खान को घेरा तो उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गौरतलब है कि इमरान खान जम्मू-कश्मीर के मसले पर कई देशों से दखल देने की गुहार लगा चुके हैं। वह कई बार अपने भाषणों के दौरान भड़काऊ बयान भी दे चुके हैं लेकिन हर दफा उन्हें निराशा ही हाथ लगी है और भारत अपने फैसले पर अडिग है।