Article 370 : इमरान खान की गीदड़ भभकी, अगर कश्मीर पर भारत के कदम को नहीं रोका तो दुनिया को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान आए दिन परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दे रहा है। हाल ही में एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इमरान खान (Imran Khan) ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दुनिया ने कश्मीर पर भारत के कदम को रोकने के लिए कुछ नहीं किया तो पूरी दुनिया को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

इमरान खान ने कहा अब भारत के साथ वार्ता तभी संभव जब वह कश्मीर पर फैसला पलटे। अगर भारत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने का फैसला ‘पलटता’ है, प्रतिबंधों को खत्म करता है और अपनी सेना को वापस बुलाता है तभी उसके साथ बातचीत हो सकती है। कश्मीर पर संवाद में सभी पक्षकार खासतौर से कश्मीरी शामिल होने चाहिए।

पाकिस्तान ने मनाया ‘कश्मीर ऑवर’

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर पर वार्ता तभी शुरू हो सकती है जब भारत कश्मीर के अवैध कब्जे को वापस ले, कर्फ्यू हटाए और अपनी सेना वापस बुलाए। बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की अपील पर भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 12 से 12:30 बजे तक 'कश्मीर ऑवर' मनाया। शिक्षण संस्थानों, सरकारी और निजी दफ़्तरें, बैंक, व्यापारी, वकील और सैन्य अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। दोपहर में इस दौरान सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर रेड सिग्नल रखा गया।

मुख्य आयोजन इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित किया गया जहां इमरान खान ने झंडा लहरा रही और नारेबाजी कर रही भीड़ को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक़ अवान और पीएम के विशेष सहायक नइमुल हक़ भी मौजूद थे।

इमरान खान ने कहा कि आज पूरा पाकिस्तान, जहां भी पाकिस्तानी हैं, चाहे वे हमारे छात्र हों, दुकानदार हों या मजदूर हों, आज हम सभी हमारे कश्मीरियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कश्मीरी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले करीब चार सप्ताह से करीब 80 लाख कश्मीरियों को कर्फ्यू में बंद कर दिया गया है। आज का मक़सद, अपने कश्मीरियों को यह बताना है कि हम सब उनके साथ खड़े हैं, उनके दुख दर्द में पूरी तरह शामिल हैं। आज पाकिस्तान से यह पैगाम जाएगा कि जब तक हमारे कश्मीरियों को आज़ादी नहीं मिलती पाकिस्तानी कौम उनके साथ खड़ी है, आख़िरी दम तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे।

बता दे, कार्यक्रम के शुरुआत में पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान बजाया गया। उधर एक अन्य कार्यक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने भी लोगों को संबोधित किया। सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इमरान ख़ान ने घोषणा की थी कि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 30 अगस्त से हर हफ़्ते एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रेल मंत्री के मुताबिक इस दौरान सभी ट्रेनों को एक मिनट के लिए रोका जाएगा और इस दौरान सभी रेल कर्मचारी कश्मीर ऑवर में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली भारत सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के तहत भारत प्रशासित कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधानों को समाप्त कर दिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का फ़ैसला भी किया था। इसके बाद वहां अब 26 दिनों से संचार सुविधाएं बंद हैं।