अजमेर : फोटो एडिट कर नाबालिग को ब्लैकमेल करते हुए 10 माह में ऐंठे 9.5 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक युवक ने 16 साल की नाबालिग से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और फोटो एडिट कर नाबालिग को ब्लैकमेल करते हुए 10 माह में 9.5 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी नाबालिग को इतना परेशान किया कि वो मॉल में ले जाकर उसे शॉपिंग तक कराती थी। धीरे-धीरे घर पर रखे पैसे खत्म हो गए, लेकिन विश्वेंद्र ने ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। इससे परेशान होकर नाबालिग ने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया। CI सुनीता गुर्जर ने बताया की नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गत दिनों 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सोशल मीडिया के जरिए दानमल माथुर कॉलोनी निवासी विश्वेन्द्र सिंह (19) उर्फ बंजी से दोस्ती हुई। जान पहचान बढ़ने पर दोनों मिलने लगे। इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो खिंची। फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कभी 20 हजार तो कभी 75 हजार मांगे। इसके बाद एक बार 2.5 लाख तो एक बार 3 लाख लिए। 10 माह में 9.5 लाख रुपए ले लिए। बार-बार राशि की डिमांड कर ब्लैकमेल से परेशान होकर नाबालिग आखिर थाने पहुंची।

लड़की 11वीं क्लास की छात्रा है और मध्यम परिवार से है। रेलवे से जमीन के मुआवजे के कुछ पैसे मिले थे। नाबालिग उन्हीं में से रुपए विश्वेंद्र को देती रही। बाद में परेशान होकर नाबालिग ने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया। CI सुनीता गुर्जर ने बताया की नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।