ऑस्ट्रेलिया में सेना ने संभाली कोरोना वैक्सीनेशन की कमान, अभियान को मिलेगी रफ्तार

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा हैं। भारत में हर दिन लाखों लोगों को टीके लगाए जा रहे है। विदेशों में भी विभिन्न चरणों के साथ इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में अब सेना ने कोरोना वैक्सीनेशन की कमान संभाली हैं जिससे अभियान को तेज रफ्तार मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया में 22 फरवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया था। इसके तहत 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि आंकड़ों की माने को शुरुआती हफ्ते में मात्र 34,000 लोगों की ही वैक्सीन लग पाई है, यही कारण है कि अब वैक्सीन लगाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया में टीकाकरण के पहले चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स और ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सरकार का लक्ष्य है कि अक्तूबर तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने फैसला लिया है कि अब सेना के हाथ में वैक्सीनेशन का काम सौंपा जाए ताकि युद्ध स्तर पर इस मिशन को चलाया जा सके। एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की सेना अगले हफ्ते से देश के ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।