आर्मी चीफ बिपिन रावत की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी- हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब देगी भारतीय सेना

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कारगिल संघर्ष के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। बिपिन रावत ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना बार-बार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। हमारे क्षेत्र की रक्षा के लिए सेना दृढ़ है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा।'

रावत ने कहा, 'भारतीय सेना मजबूती से खड़ी है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का तैयार है। इसमें कोई संदेह ना हो कि हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि राज्येतर तत्वों का उदय और युद्ध में आतंकवाद का इस्तेमाल और अन्य अनियमित तरीकों का इस्तेमाल नया चलन बन गया है। उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में जो युद्ध होंगे वो बेहद ही ज्यादा विनाशकारी और अनुमान से परे होंगे। तब तकनीक की बड़ी भूमिका रहेगी। इस तरह के युद्ध से बड़े स्तर पर तबाही हो सकती है। उन्होंने भविष्य में होने वाले युद्ध को 'हाइब्रिड युद्ध' का नाम दिया है। आर्मी चीफ ने भी कहा कि कि करगिल युद्ध के बाद सेना ने लंबी दूरी तय की है, लेकिन हमें भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयार रहना होगा।

सेना प्रमुख ने कहा कि साइबर और अंतरिक्ष डोमेन ने युद्धश्रेत्र का परिदृश्य बदल दिया है। रावत ने यह भी कहा कि आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। रावत ने कहा, 'उरी और बालकोट आतंकवादी हमले के बाद किए गए हवाई हमले आतंकवाद गतिविधियों के खिलाफ हमारे राजनीतिक और सैन्य संकल्प को दर्शाता है। आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा।'