अर्जेंटीना : कोरोना की तबाही के बीच स्थगित किए गए मध्यावधि चुनाव, टीकाकरण के बाद होगा मतदान

कोरोना अपना कोहराम मचा रहा हैं और कई देशों में तबाही का ऐसा आलम हैं कि मौतों का आंकड़ा संक्रमण के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही हैं। लेकिन इस कहर के बीच भी देश में विभिन्न मतदान का आयोजन कराया गया जो कि बड़ी गलती साबित हो सकती हैं। अर्जेंटीना में भी मध्यावधि चुनाव कराए जाने हैं लेकिन इस तबाही को देखते हुए टालने का निर्णय लिया गया हैं। अर्जेंटीना की सरकार ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

अर्जेंटीना की सरकार ने विपक्षी दलों की सहमति से कोरोना संकट को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव आगामी पांच हफ्तों के लिए टाल दिए हैं। आंतरिक मंत्री एनरिक डी पेड्रो ने एक बयान में कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी पर खतरा मंडराता देख हम सबने यह फैसला लिया है। अगस्त में होने वाले चुनाव पांच हफ्ते बाद कराए जाएंगे, तब तक ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। विपक्षी गठबंधन टुगेदर फॉर चेंज के मारियो नेग्री ने कहा कि यह फैसला तब तक के लिए लिया गया है, जब तक कि देश में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण न हो जाए।