iPhone 12 सीरीज़ की भारत में कब शुरू होगी बिक्री और क्या होगी कीमत यहाँ जानें

Apple Hi Speed इवेंट में iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिए गए हैं। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट के दौरान टोटल चार नए iPhone लॉन्च किए हैं। एपल ने इवेंट में आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) लॉन्च किए है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें


- इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
- आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
- फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

भारत में Apple के सभी नए iPhone 12 मॉडल्स की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। इनकी प्री बुकिंग और बिक्री कब से होगी इसका भी ऐलान कर दिया गया है। अब भारत में ऐपल का अपना ऑनलाइन स्टोर भी शुरू हो चुका है, इसलिए नए आईफ़ोन पर ट्रेड इन ऑफ़र यानी पुराने फ़ोन को बदल कर डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

iPhone 12

iPhone 12 64GB - 79,990 रुपये
iPhone 12 128GB - 84,900 रुपये
iPhone 12 256GB - 94,900 रुपये

- iPhone 12 की बिक्री भारत में 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

iPhone 12 Mini

iPhone 12 Mini 64GB - 69,990 रुपये
iPhone 12 Mini 128GB - 74,990 रुपये
iPhone 12 Mini 256GB - 84,990 रुपये

- iPhone 12 Mini की बिक्री 15 नवंबर के बाद से शुरू होगी।

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro 128GB - 1,19,900 रुपये
iPhone 12 Pro 256GB - 1,29,900 रुपये
iPhone 12 Pro 512GB - 1,49,900 रुपये

- iPhone 12 Pro भी 30 अक्टूबर को भारत आएगा।

iPhone 12 Pro Max

iPhone 12 Pro Max 128GB - 1,29,900 रुपये
iPhone 12 Pro Max 256GB - 1,39,990 रुपये
iPhone 12 Pro Max 512GB - 1,59,900 रुपये

- iPhone 12 Pro Max भारत में 15 नवंबर के बाद आएगा।