अजमेर : शातिर ने SBI कर्मी बन रेलवे कर्मचारी से डाउनलोड करवाई एनी डेस्क ऐप, अकाउंट से निकाले लाखों रूपये

जिले में लगातार साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर कई तरीके अपनाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक मामला क्रिश्चियन गंज थाने में सामने आया हैं जहां शातिर ने SBI कर्मी बन रेलवे कर्मचारी से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाई और अकाउंट से लाखों रूपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार उनके खाते से करीब 3 लाख 50 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटड़ा प्रगति नगर निवासी रेलवे कर्मचारी योगेश कुमार शर्मा पुत्र सतीश शर्मा ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके SBI क्रेडिट कार्ड से विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख रुपए अमाउंट विड्रॉल हुए। इसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित ने SBI बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उस वक्त किसी ने कॉल नहीं उठाया। पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद उनके पास फोन आया। कॉलर ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। उन्हें झांसे में लेकर एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई। उनके अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए।