कोटा : रैगिंग मामले में एक महीने के लिए सस्पेंड हुए मेडिकल कॉलेज के 3 स्टूडेंट, रोकी गई स्कॉलरशिप की सुविधा

सोमवार को कोटा मेडिकल कॉलेज का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें MBBS के जूनियर स्टूडेंट्स की सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा रैगिंग ली जा रही थी। रैगिंग के दौरान कुछ जूनियर स्टूडेंट्स को मुर्गा बनाया गया था। विडियो वायरल होने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच पूरी की और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 3 स्टूडेंट्स को दोषी पाते हुए उन्हें 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। साथ ही 6 महीने के लिए हॉस्टल और स्कॉलरशिप की सुविधा भी रोक दी है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉक्टर विजय सरदाना ने बताया कि 2019 बेच के 3 स्टूडेंट्स को 1 महीने के लिए निलंबित किया है। साथ ही तीनों स्टूडेंट्स को 6 महीने तक हॉस्टल सुविधा नहीं मिलेगी। इसमें से किसी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलती है, तो उसकी 6 महीने तक नहीं मिलेगी। ये स्टूडेंट्स कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे।

एडिशनल प्रिंसिपल व एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य डॉ। देवेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया जिम्मेदारी नहीं निभाने पर 3 क्लास रिप्रजेंटेटिव्स (CR) को CR पद से हटाया है। ये अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पाए। लीडर होने के नाते ये तीनों रैगिंग रोक सकते थे।