भारत में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में संक्रमण ग्रस्त लोगों की संख्या 3300 के पार पहुंच चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में कुल 661 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 और केस आए हैं, जिसके साथ ही संख्या 661 पहुंच गई।
BMC के मुताबिक, मुंबई के स्लम धारावी में एक और कोरोना पॉजिटिव का केस मिला है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम है। यहां कोरोना से 1 शख्स की मौत के बाद 4 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
उधर, पुणे में रविवार को कोरोना से संक्रमित एक 52 वर्षीय महिला की ससून अस्पताल में मौत हो गई। यह पुणे में रविवार को हुई दूसरी मौत है। इसके साथ पुणे में कोरोना वायरस से मृतकों की कुल संख्या चार पहुंच गई है। पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला जिनकी ससून अस्पताल में मौत हुई है, वह लंबे वक्त से डायबिटीज पेशेंट थीं। कोरोना के मामलों के बीच पूरा देश लॉकडाउन है। इसके बावजूद कई लोग अभी भी बाहर बेवजह टहलने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस इन लोगों से सख्ती से निपट रही है।