अंजुम चोपड़ा (20 मई 1977) भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं।
12 फ़रवरी 1995 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होने पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। कुछ महीनों बाद यानि 17-20 नवम्बर 1995 को उन्होने कोलकाता के ईडेन गार्डेन में इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की। वे वाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं। उन्होने 12 टेस्ट और 116 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वे एयर इंडिया महिला क्रिकेट टीम, इंडिया रेड औरत टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिसा रही हैं। उन्होने अपना अंतिम टेस्ट मैच वर्ष 2006 में टाउनटन में 29 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उन्होने पिछला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 16 मार्च 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेला। अपने लंबे करियर में अंजुम ने टी-20 मैच भी खेली हैं। पहला टी-20 मैच पहली बार उन्होने डार्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और अंतिम टी-20 मैच 23 मार्च 2012 को उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला।
पुरस्कार
*पद्म श्री 2014
*अर्जुन पुरस्कार, 2007
*2004 में राजीव गांधी दिल्ली राज्य पुरस्कार
*2000, 2005, 200 9 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
*शिरोमणि देश सेवा रतन पुरस्कार - 2002 में शहीद स्मारक अंतर्राष्ट्रीय सेवा समाज, लुधियाना द्वारा प्रस्तुत
*सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के मंच के दौरान प्रस्तुत किए गए क्रिकेट के मैदान में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मान का पुरस्कार, 2004
*जि अस्थिवा पुरस्कार - 'अनुकरणीय महिलाओं के लिए पुरस्कार', 2008
*फिक्की - वाईफ्लो-यंग महिलाओं को प्राप्तकर्ता पुरस्कार, 2009
*राष्ट्रीय प्रगतिशील विद्यालय सम्मेलन, 2011 के दौरान प्रस्तुत किए गए खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए पुरस्कार
*सार्वजनिक अंशदान के लिए FORE स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-एल्यूमनी मान्यता पुरस्कार, 2012
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुक्कीयत पुरस्कार, मार्च 2013
*दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदौर ने खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया, 2012- 13
*अखिल भारतीय राष्ट्रीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ ने अपने 50 सालों (स्वर्ण जयंती उत्सव), 2013 में समाज और राष्ट्र को मान्यता के लिए सम्मान प्रदान किया
जीत*2005 महिला क्रिकेट विश्व कप
*2009 महिला क्रिकेट विश्व कप