भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समारोह में शांतिपूर्ण ढंग से भाग लेने आए भारतीय समुदाय के लोग इसी दौरान विरोध प्रदर्शन का सामना करने लगे। खालिस्तान समर्थक झंडा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तिरंगे को लेकर नाराजगी जताने लगे। तोड़फोड़ और तनाव की स्थिति
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थकों ने परिसर में तोड़फोड़ की और माहौल तनावपूर्ण बना दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय समर्थक तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीत गाने में व्यस्त थे, जबकि खालिस्तान समर्थक झंडा लहरा रहे थे। बावजूद इसके, कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच तिरंगा फहराने का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थित गतिविधियों में बढ़ोतरी
हाल के महीनों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थित गतिविधियों में तेजी आई है। पिछले महीने मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर और दो एशियाई रेस्टोरेंट पर नफरत भरे संदेश लिखे गए थे। इसके अलावा, पार्किंग विवाद के दौरान एक भारतीय व्यक्ति पर हमला भी हुआ, जिसमें खालिस्तानियों की भूमिका सामने आई। साल 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी खालिस्तान समर्थकों और भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच झड़प हुई थी।
प्रधानमंत्री अल्बनीज का संदेश
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने पिछले 78 वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उस पर गर्व किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत रिश्तों का उल्लेख करते हुए ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय की सराहना की।