पाली : घर के आगे बाइक रखने से नाराज काका ने कर दी थी भतीजे की हत्या, मिली आजीवन कारावास की सजा

पाली जिले में आपसी रंजिश में 22 फरवरी 2018 को घर के आगे बाइक रखने से नाराज काका ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी थी। इस मामले में दोषी पाए जाते हुए अब अपर सेशन न्यायालय के न्यायाधीश सीमा मेवाड़ा ने शुक्रवार को आरोपी को अभियुक्त को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 15 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार उपली फली अरडवा (नाना) निवासी 40 वर्षीय इन्द्राराम पुत्र हुंसाराम ने भेराराम की हत्या कर दी थी।

नाथी बाई ने 22 फरवरी 2018 को नाना थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके पति भेराराम व काका ससुर इन्द्राराम में काफी समय से रंजिश चल रही थी। 22 फरवरी 2018 की रात करीब आठ बजे उसका पति बेड़ा से बाइक पर घर का सामान लेकर आया था। बाइक काका ससुर इन्द्राराम के घर के आगे खड़ी कर दी। इस बात को लेकर इन्द्राराम उसके पति से झगड़ने लगा तथा गुस्से में लोहे की खुदाली उसके पति के सिर पर कई बार मारी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।