अगर आपके फोन में है ये 6 फर्जी ऐप्स, तो तुरंत करे डिलीट

गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर इन दिनों फर्जी ऐप्स के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए है कि एंड्रॉयड यूज़र्स (android users) को सतर्क रहने की बेहद जरुरत है। अभी कुछ दिन पहले गूगल प्ले स्टोर पर 2 फर्जी ऐप्स सामने आई। जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर हैं और इन ऐप्स को 15 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल ने फ़िलहाल अपने स्टोर से दोनों फोटो ऐप्स को हटा दिया है। मोबाइल सिक्योरिटी फर्म वांडेरा रिसर्चर्स ने Sun Pro Beauty और Funny Sweet Beauty Selfie Camera नाम की ऐप्स में ऐडवेयर (adware) स्पॉट किया है।

वही अब ऐसी ही 6 ऐप्स को लेकर गूगल ने चेतावनी जारी की है। प्ले स्टोर से 6 VPN ऐप्स में मैलिशियस कंटेंट (malicious content) पाया गया है, जिसकी वजह से इसे गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया गया है।

इन 6 खतरनाक VPN ऐप्स में हॉटस्पॉट वीपीएन (Hostspot VPN), फ्री वीपीएन मास्टर (Free VPN Master), सिक्यॉर वीपीएन (Secure VPN) और सीएम सिक्यॉरिटी ऐप लॉक एंटीवायरस (CM Security App lock Antivirus) ऐप शामिल हैं।

ये सभी ऐप चीन में डेवलप किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी ऐप्स में बड़ी संख्या में फ्रॉड ऐड शामिल थे। इन सभी ऐप्स को मिलाकर 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका था। गूगल ने सभी यूज़र्स से इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट करने के लिए कहा है।