आंध्र प्रदेश: गड्ढों से बचने की कोशिश में ट्रक नहर में गिरा, 7 की मौत

पूर्वी गोदावरी। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना देवरापल्ली गांव के पास हुई, जब जंगरेड्डीगुडेम से काजू और आठ यात्रियों को लेकर जा रहा एक आयशर ट्रक सड़क से उतरकर नहर में जा गिरा। पुलिस के अनुसार, गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया।

ट्रक पर बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपाधीक्षक जी देव कुमार ने बताया कि पीड़ितों के शवों को कोव्वुरु सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

इससे पहले अगस्त में हुई एक ऐसी ही घटना में, मंगलवार को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक निजी स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन बच्चे घायल हो गए थे। 40 छात्रों को ले जा रही बस पामुरु मंडल में सड़क से उतरकर खेतों में जा गिरी।

तमाशबीनों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और उन्होंने बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकाला। अधिकारी, बच्चे और उनके माता-पिता घटनास्थल पर एकत्र हुए।