आंध्र प्रदेश में बाढ़ से तबाही, अब तक 17 लोगों की हुई मौत, 100 से ज्यादा लापता

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 के अधिक लोग लापता हो गए है। अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में देर रात भारी बारिश के चलते एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिरने से 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की भी मौत हो गई। इमारत के मलबे में अब भी 4 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन यहां जारी है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य के 4 जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचाई है। रायलसीमा के तीन जिलों और एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेमींटर से भी ज्यादा बारिश हुई है। लगातार राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की एक बस रामपुरम में फंस गई, जिसके चलते 12 लोगों की जान चली गई।

वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश व इससे पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बात की। हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।'