आंध्रप्रदेश : सरकार ने लिया स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला, 16 अगस्त से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लंबे समय से विद्यालयों को बंद रखा गया हैं और ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन अब आंध्रप्रदेश की राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ऑडिमुलपु सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 12 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं तो 16 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षकों के टीकाकरण की प्रक्रिया को भी पूरा करने की योजना भी बनाई गई है। राज्य में विद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला घटते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया गया है। प्रदेश में कुल एक्टिव मामले 33,230 हैं।

मुख्यमंत्री ने विद्या कनुका योजना के तहत छात्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली ऑक्सफोर्ड इंग्लिश टू इंग्लिश, तेलुगु डिक्शनरी का निरीक्षण किया और कहा कि योजना के तहत उपलब्ध कराई गई सभी पाठ्यपुस्तकें, बैग, वर्दी, नोटबुक, जूते और बेल्ट की जांच की जाए और इन्हें वितरण के लिए तैयार किया जाए। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से अगस्त में विद्या कनुका योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।