मध्यप्रदेश : अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमत, कल से मिलेगा 2 रुपए प्रति लीटर महंगा

मध्यप्रदेश में हर दिन करीब 3 लाख लीटर अमूल दूध उठता हैं। ऐसे में अमूल दूध का इस्तेमाल करने वालों की जेब का खर्चा बढ़ने जा रहा हैं क्योंकि अमूल ने दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी हैं। कल 1 मार्च से प्रदेश में दूध की बढ़ी हुई कीमत वसूली जाएगी। सबसे ज्यादा खपत आधा लीटर दूध की होती है। सबसे ज्यादा इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है। वहीं, भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 70 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में रेट बढ़ाए गए हैं।

सभी वैरायटी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है। इनमें अमूल गोल्ड, शक्ति, ताजा, चाय और मीडियम वैरायटी शामिल हैं। नए रेट 1 मार्च से लागू हो जाएंगे। सबसे ज्यादा रेट अमूल गोल्ड के हैं। एक लीटर वाला पैकेट 57 रुपए में मिलेगा। वहीं, आधा लीटर दूध का पैकेट 29 रुपए में मिलेगा। इससे पहले, एक लीटर दूध की कीमत 55 रुपए और आधा लीटर दूध का पैकेट 28 रुपए में मिल रहा था।