एक साल में 8 रुपये लीटर तक महंगा हुआ Amul दूध, कांग्रेस का तंज- अमृतकाल है या वसूली काल?

देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने आज लोगों को बड़ा झटका दिया है। अमूल दूध की कीमतों में 5 रूपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। अमूल गोल्ड (Amul Gold) एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है। वहीं, भैंस के दूध में 5 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये में एक लीटर मिलेगा। अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर हो गया है। आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी का कहना है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

इससे पहले अक्टूबर-2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे। अक्टूबर-2022 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 58 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाले अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये, अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई। इस तरह कंपनी ने मार्च-2022 से अब तक अमूल गोल्ड की कीमत में 8 रुपये लीटर का इजाफा किया है।

Amul दूध मुख्य रूप से गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के मार्केट में सप्लाई होता है। एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध बेच बेचती है और अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही प्रतिदिन की खपत करीब 40 लाख लीटर है।

कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। कंपनी की मानें तो केवल पशुओं के चारे की लागत में करीब 20% की बढ़ोतरी हुई है।

कांग्रेस ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ में ये भी बताया है कि कैसे घर का बजट दूध ने बिगाड़ा है। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है, 'अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस तरह से एक महीने में 180 रुपये का बजट बढ़ेगा और एक साल में 2,160 रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा।' साथ ही कांग्रेस ने पूछा है कि ये अमृतकाल है या वसूली काल?