लड़की चलाती है व्हाट्सएप, दुल्हे ने कहा नहीं करूंगा शादी, फिर रखी 65 लाख दहेज की शर्त

उत्तर-प्रदेश के अमरोहा से एक युवक ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया क्यूकि लड़की व्हाट्सअप पर ज्यादा समय बिताती है। दरअसल अमरोहा के नौगावां सादात कस्बे के मोहल्ला शाहफरीद निवासी उरुज मेंहदी ने अफनी बेटी का निकाह नोगावा सादात कस्बे के ही फकरपुरा मुहल्ले के कमर हैदर के घर तय किया था।

पांच सितंबर को लड़की के परिवार वाले बारात के स्वागत का इंतजार कर रहे थे। शाम बीत जाने पर भी बारात नहीं आई तो लड़की के पिता उरुज मेंहदी ने अपने भाई को लड़के के घर भेजा। लड़की के पिता के मुताबिक-उन्होंने लड़की पर व्टाट्सएप चलाने का आरोप लगाकर निकाह से इन्कार कर दिया। जब कफी मिन्नतें की गईं तो लड़के वालों ने 65 लाख रुपये दहेज की मांग रख दी। उधर शादी न होने पर लड़की के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज की। कहा कि लड़के वाले 65 लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बता दें कि इसके पहले तीन सितंबर को बरेली से एक घटना सामने आई थी। जिसमें दहेज की मांग पूरी न होने पर 20 वर्षीय युवती को पति सहित ससुरालवालों पर मार डालने का आरोप लगा था।