लापरवाही / अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंची हजारों की भीड़, पुलिस को मारे धक्के

कोरोना की वजह से देशभर के तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं, लेकिन अमृतसर के धर्मस्थलों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों में न तो सेहत की चिंता नजर आ रही है, न ही कानून का कोई डर दिखाई दे रहा है।

अमृतसर में रविवार होने के चलते श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन को आने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लॉकडाउन के चलते दरबार साहिब को जाते तमाम रास्ते बैरिकेड्स लगाकर बंद हैं, लेकिन इसके बावजूद भीड़ रोके नहीं रुकी। कानून की धज्जियां उड़ा लोग पुलिस वालों को धक्के मारकर बेखौफ गुरुघर के दर्शनों को आगे बढ़ गए।

इससे पहले पिछले रविवार को भी दरबार साहिब में श्रद्धालुओं की 15 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटी थी। 17 मई को कर्फ्यू खत्म होने के एक दिन पहले रविवार को होने के चलते स्वर्ण मंदिर श्री हरिमंदिर साहिब में भी 15 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे। आज एक सप्ताह बाद फिर उससे भी बदतर हालात नजर आए। नाके लगाकर पुलिस बल समझाता रहा-रोकता रहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।

एक और एसजीपी की तरफ से हर ऐहतियात की बात कही जा रही है। श्रद्धालुओं को सैनिटाइजेशन के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। वहीं पिछले सप्ताह स्वर्ण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर मैनेजर मुख्तियार सिंह ने साफ-साफ कह डाला था कि अंदर किसी भी स्थिति में परंपरा नहीं टूटने वाली। संगत आए ही न, यह जिम्मेदारी तो जिला प्रशासन की है।

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हैं अमृतसर में

यह बात भी ध्यान देने वाली है कि कोरोना संक्रमण के मामले में अमृतसर पंजाब में सबसे ऊपर के पायदान पर खड़ा है। पंजाब में कोरोना के 2045 संक्रमित मामले सामने आ चुके है वहीं 39 लोगों की मौत हो चुकी है। अमृतसर की बात करे तो यहां 323 संक्रमित मामले है हालाकि, 295 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घरों को चले गए है। वहीं 18 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। अमृतसर में श्री दरबार साहिब के पूर्व हुजूरी रागी भाई निर्मल सिंह और एक ऑटो चालक समेत 6 की मौत हो चुकी है।