जम्‍मू-कश्‍मीर : सेना को मिली बड़ी सफलता, जाकिर मूसा के करीबी सोलिहा मोहम्मद सहित 6 आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सेना को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। वहां सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर चेक आर्मपोरा क्षेत्र में चल रहा था। अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चेक आर्मपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन की रणनीति बनाई। पहले तो सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में कांबिंग की और आतंकवादियों की तलाश में जुट गए। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में छह आतंकी मार गिराए हैं। ये सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद नामक आतंकवादी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकियों में जाकिर मूसा का करीबी सोलिहा मोहम्मद भी शामिल है। अंसार गजवत-उल-हिंद कश्मीर घाटी में सक्रीय अल कायदा का सेल है। मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद और भारी संख्‍या में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

कश्‍मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया। ऐसे में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर शुरू दी, जिस पर जवाबी फायरिंग करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल, किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मुठभेड़ की खबर फैलते ही इलाके के लोग बाहर निकल आए और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू दिया। इस दौरान घटनास्थल में स्थानीय लोगों और जवानों के बीच झड़प की भी खबर है। हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है और न ही उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले पुलवामा में ही पिछले शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। एक जवान भी शहीद हो गया था। मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक जहूर अहमद ठोकर ने आतंकवादी बनने के लिए सेना छोड़ दी थी और वह सेना के लिए मुसीबत बनता जा रहा था।