एग्जिट पोल बहिष्कार को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, पहले ही हार मान ली

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया, क्योंकि कांग्रेस ने टेलीविजन चैनलों पर लोकसभा एग्जिट पोल की बहस का बहिष्कार करने की घोषणा की है। गृह मंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, कांग्रेस इतने लंबे समय से इनकार की मुद्रा में है...पूरे चुनाव में वे प्रचार करते रहे कि उन्हें बहुमत मिलने वाला है, लेकिन वे स्थिति जानते हैं कि...आने वाले एग्जिट पोल में उनकी भारी हार होगी, इसलिए वे मीडिया का सामना नहीं कर सकते। इसलिए, वे पूरे एग्जिट पोल अभ्यास का बहिष्कार कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी ने अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होने कहा, पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रचार में कहती रही कि उसे बहुमत मिल रहा है। लेकिन वास्तविकता सामने आ गई है। उन्हें पता है कि एग्जिट पोल में भी उनको सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि उसे एग्जिट पोल के बाद मीडिया के सवालों का सामना करना पड़े। इसीलिए कांग्रेस इसे बेकार बता रही है और डिबेट से किनारा कर रही है।

उन्होंने कहा, एग्जिट पोल लंबे समय से होते आ रहे हैं, लेकिन इस बार हार के कारण वे नहीं जानते कि कैसे स्पष्टीकरण दिया जाए और इसीलिए वे बहिष्कार कर रहे हैं। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, वे इनकार की मुद्रा में हैं।

अमित शाह की यह टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की उस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने टेलीविजन चैनलों पर किसी भी लोकसभा एग्जिट पोल की बहस में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

एक्स पर एक पोस्ट में खेड़ा ने यह भी कहा कि कांग्रेस टीआरपी के लिए अटकलों और झगड़े में शामिल नहीं होना चाहती।



उन्होंने एक्स पर साझा किए गए एक बयान में कहा, परिणाम 4 जून को आएंगे। उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और झगड़े में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता। खेड़ा ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एग्जिट पोल पर बहस में भाग नहीं लेगी। किसी भी बहस का उद्देश्य लोगों को सूचित करना होना चाहिए। हम 4 जून से बहस में खुशी-खुशी भाग लेंगे।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, एग्जिट पोल लंबे समय से होते रहे हैं। लेकिन हार की वजह से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सफाई दी जाए। राहुल गांधी ने कांग्रेस का चार्ज ले लिया है और इसीलिए डिनायल मोड में हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस को डिनायल मोड में नहीं जाना चाहिए। अगर चुनाव के परिणाम उनके पक्ष में नहीं आएंगे तो चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगेंगे।

शाह ने कहा, बीजेपी ने भी कई चुनाव हारे हैं लेकिन कभी डिबेट को बायकॉट नहीं किया। इस बार एग्जिट पोल भी साबित कर देंगे कि एनडीए 400 के पार जा रही है। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को ही कह दिया था कि कांग्रेस टीवी चैनल की डिबेट में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि एग्जिट पोल टीआरपी के लिए किया जाता है और कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार आउटलेट 1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े और उसके नतीजे दिखा सकेंगे।