गूगल व फेसबुक पर लगा ऑनलाइन विज्ञापनों के एकाधिकार का आरोप, अमेरिकी अखबार ने ठोंका मुकदमा

ऑनलाइन विज्ञापनों पर एकाधिकार करने को लेकर एक अमेरिकी अखबार ने गूगल व फेसबुक के खिलाफ एंटी ट्रस्ट कानून के तहत मुकदमा दायर किया है। फेसबुक व गूगल के खिलाफ अमेरिका की संघीय व प्रांतीय सरकारों ने केस दायर कर रखा है। अमेरिकी कंपनी एचडी मीडिया ने मुकदमे में दावा किया है कि फेसबुक व गूगल ने डिजिटल विज्ञापनों के क्षेत्र में लगभग आधे विज्ञापन पर एकाधिकार किया हुआ है। इनसे समूचे अमेरिका की स्थानीय मीडिया कंपनियों को खतरा पैदा हो गया है।

एचडी मीडिया के वर्जीनिया में गजट मेल व हेराॅल्ड जैसे कई अखबार निकलते हैं। हालांकि फेसबुक व गूगल से एचडी मीडिया को कितना नुकसान हो रहा है, यह दावे में नहीं बताया गया है। बता दें कि दिसंबर 2020 में अमेरिकी संघीय सरकार व कई अन्य राज्यों ने भी गूगल व फेसबुक के खिलाफ एंटी ट्रस्ट कानून के तहत केस दायर किया है। अमेरिकी सरकार का आरोप है कि दुनिया की ये दोनों नामचीन कंपनियों ने ऑनलाइन सर्च व विज्ञापन के मामले में एकाधिकार कर लिया है।