केरल में कोरोना वायरस की जांच के दौरान भागा अमेरिकी कपल, हवाई अड्डे पर पकड़ा

देश से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों द्वारा अस्पताल से भागने का मामला बढ़ता जा रहा है। हाल ही में केरल के अस्पताल से कोरोना वायरस जांच के दौरन एक अमेरिकी कपल भाग गया था। हालाकि, बाद में इस कपल को पकड़ लिया गया। दरअसल, दंपति की जांच में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद दोनों को कोरोना वायरस से जुड़ी जांच करवाने को कहा गया था। हालांकि दंपति बिना कोरानो वायरस की जांच कराए ही अस्पताल से निकल गया था। अमेरिकी दंपति को कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डे से पकड़ा गया है। इसके बाद दंपति को अब दोबारा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

बताया जाता है कि अमेरिकी दंपति को केरल के अलाप्पुझा जिले में एक अस्पताल में रखा गया था, जहां से दोनों बिना किसी को कुछ बताए कहीं निकल गए थे। अलप्पुझा के जिला कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल से गायब हुए अमेरिकी दंपति को ढूंढने के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद उनकी खोजबीन जारी थी।

नागपुर में अस्पताल से भागे 5 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज

ऐसे ही एक मामले में महाराष्ट्र के नागपुर के अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए हैं। देर रात हुई इस घटना के बाद शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मरीजों की तलाश जारी है। कोरोना के मरीजों के अस्पताल में भागने की खबर के बारे में जानकारी देते हुए जोनल डीसीपी राहुल मकनिकर ने बताया कि पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। संदिग्धों की अभी स्थिति क्या थी अभी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायो) से कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध भाग गए। इन सभी को संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।

पति संक्रमित पत्नी छोड़ भागी

आगरा की एक महिला इटली में पति के साथ हनीमून मनाकर बेंगलुरु वापस लौटी। भारत वापिस लौटने के बाद पाया गया कि उसका पति कोरोना वायरस से संक्रमित है तो महिला को भी आइसोलेट किया गया, लेकिन अपनी और हजारों लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए न सिर्फ वह आइसोलेशन से बाहर निकली बल्कि पहले फ्लाइट से दिल्ली और फिर ट्रेन से आगरा अपने मायके जा पहुंची। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के होश उड़े हुए हैं और महिला के ट्रैवल रूट को ट्रेस किया जा रहा है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 83 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना से संक्रमित हुए 10 लोग (केरल-3, दिल्ली-7) ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बाकी के 71 मामलों में कोरोना के मरीजों की स्थिति सामान्य है। भारत में सबसे ज्यादा केरल में 19 और महाराष्ट्र में 14 मामले आ चुके हैं। दिल्ली में सात, उत्तर प्रदेश में 11, लद्दाख में 3, कर्नाटक में 6, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान से 1-1 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 5,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।