अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के बीच इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का जोर चल रहा है। सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में डेमोक्रेट्स का कन्वेंशन खत्म हुआ है और बीते दिन रिपब्लिकन के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस बीच भारत में मंगलवार को अमेरिका के चुनाव से जुड़ा एक ट्रेंड वायरल होने लगा, जिसमें अमेरिकी चैनल की एंकर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन को लेकर बयान जारी कर रही हैं। अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज की प्रेंजेटर टॉमी लेहरन का एक वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन पर बात कर रही हैं और साथ ही भारत में अपने फैंस को संबोधित कर रही हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के वोटरों का बड़ा रोल है। ऐसे में ट्रंप की ओर से लगातार भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। फॉक्स न्यूज को ट्रंप का समर्थक चैनल माना जाता है और कई बार खुले तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चैनल की तारीफ भी कर चुके हैं।
उदारवादी राजनीति का विरोध करने वाली टोमी लाहरेन भारतीय समुदाय को धन्यवाद कहने के लिए एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने ट्रंप के अमेरिका के महान बनाने को लेकर प्रयासों की जमकर तारीफ की। इसी दौरान लाहरेन ने हिंदी में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उल्लू की तरह से बुद्धिमान हैं। उनकी कोशिश थी कि हिंदी बोलकर वह भारतीय मूल के लोगों को अपनी ओर आकर्षिक कर लेंगी लेकिन हुआ इसका उल्टा।
अब टॉमी लेहरन अपने वीडियो में ट्रंप की बुद्धिमत्ता की तारीफ कर रही हैं, लेकिन ट्विटर पर लोगों को इसपर मीम बनाने का मौका मिल गया। कई लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि एंकर की ओर से अपील की जा रही है कि एक उल्लू को राष्ट्रपति बना दिया जाए। दरअसल, पश्चिमी देशों में उल्लू को बुद्धि के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। साथ ही उसकी बुद्धिमत्ता को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, यही ग्रीक कल्चर में भी होता है। लेकिन अगर भारतीय सभ्यता में देखें तो उल्लू को मूर्खता से जोड़ा जाता है लेकिन साथ ही लक्ष्मी के वाहन के तौर पर भी माना जाता है।
उधर, ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगर वह दोबारा चुनाव जीतते हैं तो आगे भी अमेरिका फर्स्ट की नीति को जारी रखेंगे। चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से होगा। जो बाइडन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। माना जा रहा है कि बाइडन ने भी भारतीय वोटरों को अपने खेमे में लाने के लिए ऐसा किया है।