कोरोना के इस दौर में अमेरिका ने फिर बढ़ाया भारत की ओर मदद का हाथ, दिए 4.1 करोड़ डॉलर

कोरोना का दौर जारी है जहां भारत अभी भी बुरे समय का सामना कर रहा हैं और इसी के साथ अब तीसरी लहर की आशंका के बीच व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत हैं।ऐसे में भारत को विदेशों का साथ भी मिल रहा हैं। इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं और कोविड-19 से भविष्य में निपटने में आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत को 4.1 करोड़ डॉलर (करीब 3.04 अरब रुपये) की सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका अब तक भारत को इस मामले में 20 करोड़ डॉलर (करीब 14.86 अरब रुपये) की मदद दे चुका है। भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण मित्र एवं सहयोगी बताते हुए शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने बाइडन प्रशासन से भारत को सहायता पहुंचाने में मदद करने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय विकास संबंधी अमेरिकी एजेंसी (USAID) ने बताया कि भारत की जरूरत को देखते हुए अमेरिका मदद के लिए आगे आया है। इस मदद से भारत की कोविड के खिलाफ तैयारी और सशक्त होगी व आपदा बढ़ने की सूरत में उससे निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, इससे कोरोना परीक्षण में मदद के साथ ही इस दौरान लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाएगा। इस अतिरिक्त मदद के बावजूद यूएसएआइडी स्वास्थ्य आपूर्ति के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक स्वास्थ्य सूचना प्रणाली, टीकाकरण और निजी क्षेत्र के जरिये सहायता सामग्री पहुंचाने में सहयोग करेगा।