कोरोना ने अमेरिका को दिए भयानक जख्‍म, अब तक 3,180 लोगों की हुई मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 1,64,671 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही वहां 3,180 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का यह आंकड़ा अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्‍या से भी अधिक है। वहां मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। डेलीमेल में प्रकाशिक खबर के मुताबिक सिर्फ सोमवार को ही अमेरिका में 605 मौतें हुई हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्‍या में भी सोमवार को 22,022 का इजाफा हुआ है। मौतों का यह आंकड़ा 9/11 हमले से अधिक है। उस हमले में 2,977 लोगों की जान गई थी। यह हमला अलकायदा ने विमानों के जरिये किया था।

यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन स्‍कूल ऑफ मेडिसिन ने 20 अप्रैल तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या रोजाना 2000 पहुंचने का अनुमान लगाया है। उसके अनुसार अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 82 हजार तक पहुंच सकता है। जबकि व्‍हाइट हाउस ने देश में 1 से 2 लाख लोगों की मौत की आशंका जताई है। अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कड़े कदम उठाए गए हैं। वाशिंगटन में अगर लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो उन्हें 90 दिनों की जेल हो सकती है। साथ ही उन पर 5 हजार डॉलर यानी करीब 3 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। वाशिंगटन डीसी की मेयर ने इस बारे में ऐलान किया है।