कासिम सुलेमानी पर हमले को लेकर अपने ही देश में घिरे डॉनल्ड ट्रंप

ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ईरान और अमेरिका दोनों एक-दूसरे के खिलाफ सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। रविवार को प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को ब्रैंड न्यू हथियारों से हमले की धमकी दी। वही कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका में सियासत गर्मा गई है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुलेमानी की मौत का विरोध वही लोग कर रहे है जो राष्ट्रपति चुनाव जीतना चाहते हैं। बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक से कासिम सुलेमानी की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कासिम सुलेमानी को सब राक्षस बुलाते थे और वह एक राक्षस था। अब वह राक्षस नहीं रहा, वह मर चुका है। यह कई देशों के लिए अच्छी बात है। ट्रंप ने आगे कहा कि वह हम पर और दूसरे देशों पर एक बड़े और घातक हमले की योजना बना रहा था। हमने उसे रोक दिया।

बता दे, एयर स्ट्राइक के जरिए कासिम सुलेमानी पर हमले को लेकर ट्रंप अपने ही देश में घिर गए हैं। अमेरिका संसद की स्पीकर और डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के ऐक्शन का विरोध किया और ट्रंप की शक्तियां सीमित करने तक का प्रस्ताव रख दिया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, नैंसी पेलोसी ने रविवार को यूएस कांग्रेस के सांसदों को एक पत्र लिखा था। इस लेटर में उन्होंने ईरान के खिलाफ डॉनल्ड ट्रंप की सैन्य कार्रवाई को सीमित करने का प्रस्ताव रखा। नैंसी ने बताया कि ईरान के साथ तनाव पैदा होने से अमेरिका के नागरिक और सेना दोनों को खतरा है। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस का सदस्य होने के नाते पहली जिम्मेदारी नागरिकों को सुरक्षित रखना है।

अमेरिका में एयर स्ट्राइक के हो रहे विरोध पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई इस पर शिकायत कर सकता है, मैं केवल उन राजनेताओं को सुनता हूं जो राष्ट्रपति पद जीतने की कोशिश कर रहे हैं। और सिर्फ वही हैं जो इसकी (एयर स्ट्राइक) शिकायत कर रहे हैं लेकिन बाकी किसी को मैंने शिकायत करते नहीं सुना।

बताया जा रहा है कि ट्रंप ने अपने बयान के जरिए डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी को निशाने पर लिया है। दरअसल ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ट्रंप को अमेरिका में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिकी राजनयिकों की हत्या की साजिश रच रहा था सुलेमानी

वही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले और अमेरिकी राजनयिकों की हत्या की साजिश रच रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस (White House) में संवाददाताओं से कहा कि वह अमेरिकी प्रतिष्ठानों और राजनयिकों (Diplomats) पर हमला करने की साजिश रच रहे थे, उन प्रतिष्ठानों में सैनिक, नाविक, एयरमैन और मरीन थे।

डॉनल्ड ट्रंप के सिर पर ईरान ने 80 मिलियन डॉलर का रखा इनाम

आपको बता दे, अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, उसके कुछ देर बाद ही ईरान ने ट्रंप का सिर कलम करने पर 80 मिलियन डॉलर इनाम (करीब 5.76 अरब भारतीय रुपये में) का ऐलान किया है। जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान एक संस्था ने ईरान के सभी नागरिकों से एक डॉलर दान करने की अपील की है। ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम को इकट्ठा करने के लिए संस्था ने सभी ईरानी नागरिकों से दान की अपील की है। मसाद में जिस वक्त सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी दौरान एक ईरानी संस्था ने यह घोषणा की।

आपको बता दे, सोमवार को कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में अंतिम यात्रा निकाली गई थी। इस अंतिम यात्रा में तकरीबन 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। लेकिन इसी दौरन भगदड़ मच गई। इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 48 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।