अमेरिका कोरोना का तीसरा सबसे बड़ा गढ़, 26,711 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के सामने दुनियाभर के देश बेहाल नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। भारत समेत दुनिया के 188 देश अब इस महामारी से जूझ रहे हैं और 13000 से अधिक लोग मारे गए हैं। कोरोना प्रभावित देशों के मामले में सुपरपॉवर अमेरिका तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां कोरोना वायरस से 26,711 लोग संक्रमित हैं। यही नहीं न्‍यूयॉर्क शहर अब अमेरिका का 'वुहान' बनता जा रहा है। यहां 8377 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका में तकरीबन 300 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयॉर्क शहर की जेलों में कम से कम 38 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने शनिवार को कोरोना वायरस की उस जांच को मंजूरी दी जिसके नतीजे 45 मिनट में ही मिल सकते हैं। ऐसी जांच को मंजूरी देने से संक्रमित व्यक्ति की तेजी से पहचान होगी और उसका फौरन इलाज शुरू किया जा सकेगा तथा उसे पृथक किया जा सकेगा।

बता दे, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और वह संक्रमित नहीं पाए गए थे। कोरोना के मद्देनजर व्हाइट हाउस ने परिसर में प्रवेश करने वालों के लिए सख्त नियम बनाए हैं। हालत यह है कि अमेरिका कोरोना का तीसरा सबसे बड़ा गढ़ गया है।