अमेरिका में ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 लोगों की मौत

अमेरिका के अलबामा में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई जिससे किसी को बचाया नहीं जा सका। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था जो रूटीन ट्रेनिंग पर था। मैडिसन के पुलिस अधिकारियों को अमेरिकी समय के मुताबिक करीब 3 बजे 911 पर हादसे की सूचना मिली। हेलिकॉप्टर के क्रेश होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। नेशनल गार्ड के अधिकारी ने कहा कि बाकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तरह ही इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी जांच की जाएगी। हादसे को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है।

UH-60A ब्लैक हॉक US आर्मी का हेलिकॉप्टर है जो एक बार में हथियारों सहित 11 सैनिकों को ले जा सकता है। इसकी अधिकतम क्षमता 14 सैनिक है। हालांकि, कम हथियार होने पर ये 20 सैनिकों को भी ले जाने में सक्षम है। इसमें 3 क्रू मेंबर्स की जरूरत होती है, जिसमें एक पायलट, एक को-पायलट और एक क्रू चीफ शामिल हैं।