अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को एक यहूदी उपासनागृह में अंधाधुंध गोलीबारी की गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है। अभी तक इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों की कुल संख्या का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई, उनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट जिसमें पुलिस भी शामिल है, ने ट्वीट कर बताया कि विलकिंस एंड शौडी इलाके में एक शूटर है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह घटना की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की।