अमरनाथ यात्रा पर लगातार दूसरी साल कोरोना का ग्रहण! हुई रद्द, 28 से हो सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। पिछले साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी और कारण कोरोना ही था। हालांकि श्रद्धालु इस बार 28 जून से ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। श्री अमरनाथ छड़ी मुबारक को 22 अगस्त को गुफा में ले जाया जाएगा।

हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के लिए 56 दिवसीय यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी थी। यह यात्रा 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन खत्म होती। सामान्य दिनों में हर साल हजारों लोग पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं।


इससे पहले कोविड-19 को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को निलंबित कर दिया गया था। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने भी कहा था कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर के कार्यालय ने ट्वीट किया कि व्यापक जनहित को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी। यह इस साल भी सांकेतिक होगी और सभी धार्मिक परंपराएं पवित्र गुफा में ही पूरी की जाएंगी।


अमरनाथ यात्रा को लेकर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। तब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि लोगों की जान बचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।