अलवर : कोरोना के साथ गर्मी का सितम जारी, सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

अलवर में कोरोना के आंकड़े तो डराने वाले सामने आ ही रहे हैं। लेकिन अब कोरोना के साथ ही गर्मी भी अपना सितम ढाने लगी हैं। आज मंगलवार को सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रिकॉर्ड किया गया। अब जिले का न्यूनतम तापमान भी चढ़कर 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मतलब अब आमजन को रात को भी गर्मी से मुश्किलें होने लगी हैं। रात के समय लोग कूलर व एसी चलाने लग गए हैं। लेकिन, इस समय कोरोना के संक्रमण के कारण एसी का लोग कम उपयोग कर पा रहे हैं।

अलवर जिले में मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही गर्मी का अहसास होने लग गया था। लेकिन, दोपहर होते होते तो बाहर का तापमान रिकॉर्ड 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। गर्मी के कारण आमजन का बुरा हाल रहा। लेकिन, इन दिनों कोरोना के कारण बाजार 11 बजे ही बंद होने से अधिकतर लोग घरों पर रहे।

अब किसान वापस खेतों में नई फसल की बुआई की तैयारी में लग गया है। कई सालों से कपास की खेती अधिक होने लगी है। इस कारण गेहूं व सरसों की फसल निकालने के बाद किसान कपास की तैयारी में जुट गए हैं। गर्मी के कारण सबसे अधिक किसानों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।