लद्दाख में 17,500 फीट की ऊंचाई, -30 डिग्री तापमान, ITBP कमांडेंट ने 1 मिनट में लगाए 65 Pushups; वीडियो वायरल

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कमांडेंट रतन सिंह सोनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 55 साल के रतन ने लद्दाख में हिमालय की 17,500 फीट ऊंची चोटी पर -30 डिग्री तापमान में एक मिनट में 65 पुशअप्स लगाकर अपनी फिटनेस का नजारा दिखाया है। इस वीडियो को ITBP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया यह वीडियो इस बात का अहसास कराता है कि हमारे देश के जवान हर हालात में अपनेआप को चुस्त-दुरुस्त और फिट रखते हैं। वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करके ITBP ने लिखा, '55 साल के ITBP कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस ठंड में एक बार में 65 पुश अप्स पूरे किए।' ITBP के इस ट्वीट में कमांडेंट के साहस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके हौसले को सलाम किया है।