ओवैसी का PM मोदी पर विवादित बयान, कहा- चाय वाले को इतना मारूंगा कि कान से खून निकलने लगेगा...

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के रविवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिए गए बयान के बाद राज्‍य की राजनीति गरमा गई है. योगी के बयान पर औवैसी के बाद अब उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि हमारी 100 पीढ़‍ियां हिंदुस्‍तान में रहेंगी। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे। योगी को आड़े हाथों लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि योगी के पास उन्हें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है। हैदराबाद के चारमीनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी अपमानजनक प्रयोग करते हुए कहा कि ''चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा-इतना मारूंगा कि कान में से पीप निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा''।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ''आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है। किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया, कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे''। अकबरुद्दीन ने कहा, 'हम ख्‍वाजा अजमेरी, ताज महल और कुतुब मीनार, चारमीनार, जामा मस्जिद और मक्‍का मस्जिद की धरती को छोड़कर नहीं जा रहे हैं। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे।' इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भी योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोला था। उन्‍होंने कहा कि योगी को अपने क्षेत्र गोरखपुर की फिक्र नहीं है, जहां हर साल सैकड़ों बच्चे बीमारी से मरते हैं। उन्होंने बीजेपी और योगी से यह भी सवाल किया कि अगर योगी, मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोला तो क्या मुल्क से भगा देंगे? ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी का मॉडल है हिंदू-मुस्लिम। बीजेपी का मॉडल क्या है कि हर तकरीर में अमित शाह आते हैं, बोलने को कुछ नहीं है अमित शाह के पास। अमित शाह कभी ये तो बताओ कि आपने 4.5 साल में हिंदुस्तान में क्या काम किया? ऐसा क्या है जो आप करना चाहते थे जो नहीं कर पाए?'

इससे पहले योगी ने विकाराबाद जिले के तंदुर शहर में कहा था, 'तेलंगाना में बीजेपी सरकार बनाती है तो मैं आप से यह सकता हूं कि ओवैसी को भी हैदराबाद से उसी तरह से भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागने पर मजबूर हुए थे। बीजेपी सबको सुरक्षा देगी लेकिन किसी को अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं देगी।’ उन्होंने कांग्रेस और टीआरएस पर मुस्लिम तुष्‍टीकरण करने और धार्मिक आधार पर उनके लिए योजनाएं बनाने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि तेलंगाना में बुधवार यानी 5 दिसंबर को चुनाव प्रचार खत्म होगा। टीआरएस जहां अकेले 107 सीटों पर सत्ता में वापसी के लिए चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने वहां ‘प्रजा कुटामी’ (पीपुल्स एलांयस) के नाम से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है। इनमें कांग्रेस के 94 सीटों पर प्रत्याशी हैं। भाजपा अकेले चुनाव मैदान में है।