जयपुर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर चादर पेश करने का सिलसिला जारी है। इस विशेष अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की ओर से भेजी गई चादर गुरुवार को दरगाह में पेश की गई। दरगाह पहुंचने पर राज्यपाल श्री बागडे के परिसहाय श्री प्रवीण नायक और उप सचिव श्री मुकेश कलाल ने चादर पेश करते हुए दरगाह में जियारत की।
राज्यपाल श्री बागडे का संदेशराज्यपाल श्री बागडे के संदेश को उर्स के मौके पर पढ़कर सुनाया गया। संदेश में श्री बागडे ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ख्वाजा साहब का उर्स हमारी विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को संत-महात्माओं और पीर-पैगम्बरों के जीवन मूल्यों से जुड़ी संस्कृति का हिस्सा बताते हुए, उनके सद्भाव के विचारों के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आवाहन किया।
केजरीवाल और आतिशी की चादर पेशइसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई। यह चादर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ. आई. इस्माइली के नेतृत्व में पेश की गई। इस अवसर पर मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा, परवेज़ नूर, वकार खान और सैय्यद आबिद जैसे महत्वपूर्ण सदस्य भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।
चादर पेश करने के बाद भेजे गए संदेशअरविंद केजरीवाल और आतिशी की ओर से भेजे गए संदेश को भी इस अवसर पर पढ़कर सुनाया गया। इस संदेश में देश में अमन-चैन, खुशहाली और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता की दुआ की गई। यह संदेश इस्लामिक सगठनों द्वारा देशभर में शांति और सद्भावना की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा गया।