दिल्ली की आबोहवा हो गई खतरनाक, AQI 550 पार, अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में आज (मंगलवार), 1 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 550 के पार है तो वहीं, नरेला में खतरनाक स्थिति है। जहां, AQI 571 दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

दरअसल, धान की फसलों की कटाई नवंबर में अधिक होती है, ऐसे में पराली जलाने के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी 1 नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे राजधानी के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि विशेषज्ञों का अनुमान है कि 1 नवंबर से हवा की रफ्तार कम हो जाएगी और इसकी दिशा बदल जाएगी। इसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्यूआई 400 से अधिक गंभीर स्थिति में पहुंच जाएगा।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू होने के बाद भी प्रदूषण कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, आने वाले अगले कुछ दिनों में प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब और कुछ जगहों पर गंभीर श्रेणी में रह सकती है।

दिल्ली दमकल सेवा शहर के 13 हॉटस्पॉट में पानी का छिड़काव कर रही है। रविवार को पॉल्यूशन हॉटस्पॉट मसलन नरेला, आनंद विवार, मुंडका, द्वारका, पंजाबी बाग, आरके पुरम, रोहिणी, बवाना, ओखला, जहांगीरपुर, वजीरपुर और मायापुरी में कम से कम 12 फायर टेंडर्स भेजे गए।

बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। जबकि इसके ऊपर खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें सांस लेना मुश्किल है।