एयर इंडिया की होस्टेस ने सीनियर अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस ने इस मामले में केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को लिखित शिकायत की है। पत्र के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी को तत्काल इस मामले को देखने कहा है।अगर जरूरत पड़ी तो एक और कमेटी बनाई जाएगी।

एयर होस्टेस ने अपने पत्र में न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि जब एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तब उसे देश के सर्वोच्च अधिकारियों के सामने इस मामले को रखना पड़ा। एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

एयर होस्टेस ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ कार्यकारी द्वारा पिछले छह वर्षों से उसे परेशान कर रहा था। एयर होस्टेस ने बताया कि आरोपी अधिकारी एयर इंडिया से जुड़ी महिला कर्मियों के साथ 'दरिंदे' की तरह की व्यवहार करता है। उसने मेरे साथ-साथ और भी कई महिला साथियों को सेक्स का ऑफर दिया। दूसरी महिला की उपस्थिति में भी वो अधिकारी भद्दी-भद्दी गालियां देता है। कई बार उसने मुझे और मेरी जैसी ही कई सहकर्मियों को बार में आकर शराब पीने का ऑफर दिया।

इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लिखित शिकायत की है।पत्र के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी को तत्काल इस मामले को देखने कहा है। अगर जरूरत पड़ी तो एक और कमेटी बनाई जाएगी।