पटना। भारतीय वायुसेना के एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) को बाढ़ राहत प्रयासों के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में एहतियातन पानी में उतरना पड़ा, क्योंकि उसका एक ब्लेड टूट गया था।
यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर भोजन के पैकेट बांट रहा था। एक वीडियो में आंशिक रूप से डूबे हुए हेलीकॉप्टर को दिखाया गया है, जिसमें स्थानीय लोग भोजन के पैकेट को सुरक्षित रूप से वाहक से बाहर निकालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से आ रहा था।
एसएसपी ने कहा, हेलीकॉप्टर ने औराई ब्लॉक के जल-जमाव वाले इलाके में आपातकालीन लैंडिंग की। सभी सवार भारतीय वायुसेना के जवान थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया।
जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने कहा, चारों सवार सुरक्षित और सुरक्षित दिख रहे हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें जांच और जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।
बिहार पिछले कुछ दिनों से बाढ़ से जूझ रहा है, जिसकी वजह से 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भोजन और अन्य राहत सामग्री के पैकेट गिरा रहे हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि इससे सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में दो लाख से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है।