जयपुर : कूलर रखने वाले वेयर हाउस में लगी भीषण आग, छाया धुएं का गुबार, 12 दमकलों ने पाया काबू

बुधवार सुबह राजधानी जयपुर में तब हडकंप मच गया जब विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं. 9 पर कूलर रखने वाले वेयर हाउस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। आग इतनी भीषण हो गई थी कि काबू पाने के लिए जिले के आधा दर्जन फायर स्टेशनों से 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात ये है कि आगजनी के समय वेयर हाउस में कोई नहीं था, जिसके कारण जनहानि नहीं हुई है।

कूलर के साथ उसमें लगी घास-गत्ते की नेट और प्लास्टिक होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली की आसपास धुएं का गुबार छा गया। सूचना पर आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर स्टेशन और पुलिस को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि आग की सूचना सुबह करीब 9:30 बजे मिली। इसके बाद विश्वकर्मा फायर स्टेशन से गाड़ियां रवाना की गई। मौके पर आग बड़ी होने के कारण बनीपार्क, मानसरोवर, मालवीय नगर और घाटगेट फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं। करीब एक घंटे के अंतराल में 12 गाड़ियां अब तक आग बुझाने के लिए लगा दी है। वहीं, एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा।