
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। इस कार्रवाई के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर सीमा से लगे क्षेत्रों में लगातार गोलीबारी की जा रही है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने भारत के 15 प्रमुख शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की सराहना की है।
वारिस पठान ने मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा, मैं तो बहुत छोटा आदमी हूं, लेकिन भारतीय सेना पर मुझे अत्यंत गर्व है। भारतीय सेना ने जो प्रदर्शन किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने आगे कहा, मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं। सेना पर हमें बहुत फख्र है। सैल्यूट।
'देश की 140 करोड़ जनता सेना के साथ है'वारिस पठान ने 8 मई को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर कहा था, “हम मुबारकबाद और सलाम करते हैं भारतीय सेना के उन जांबाज़ सिपाहियों को, जिन्होंने दुश्मनों को उन्हीं के घर में घुसकर करारा जवाब दिया।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान नीति का समर्थन करते हुए यह भी कहा था कि वह शुरू से ही देशहित में लिए गए उनके हर फैसले के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, देश की 140 करोड़ जनता एकजुट होकर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साथ खड़ी है।
वारिस पठान का यह भी कहना है कि भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को निशाना बनाना, उन सभी आतंकी घटनाओं का करारा जवाब है, जिनमें भारत ने अपने निर्दोष नागरिकों को खोया है—चाहे वो 26/11 मुंबई हमला हो, पुलवामा हो या हाल ही में पहलगाम में हुआ हमला।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है, जिसकी वजह से देश में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।