आगरा: दो ट्रकों की टक्कर के बीच में फंसा टैंपो, हादसा देख कांप गई प्रत्यक्षदर्शियों की रूह, 5 मरे, एक घायल

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त समाचारों के अनुसार आगरा में नेशनल हाइवे पर हुए इस सड़क हादसे में एक टैंपो दो ट्रकों की टक्कर के बीच में फंस गया, जिसके चलते इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे की चपेट में आया एक एक्टिवा सवार घायल हो गया।

आगरा के दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे को अपनी आंखों से देखने वालों का कहना है कि दो ट्रकों के बीच फंसने से यह हादसा हुआ, जिससे घटनास्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई। वहीं मदद को सामने आए कुछ लोगों ने जब तक ट्रकों के बीच से टैंपो को निकाला तब तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा देख सभी की रूंह कांप गई थी। उनका कहना है कि हादसे के बाद ऑटो में सवार लोगों को अपनी जान बचाने का थोड़ा सा भी समय नहीं मिल पाया। वहीं हादसा इतना भयानक था कि लोगों के शव भी क्षत-विक्षत हो गए। यह घटना सिकंदरा क्षेत्र के गुरुद्वारा नेशनल हाइवे की बताई जा रही है।

दो ट्रकों के बीच फंसने से हुआ हादसा

लोगों ने बताया कि ऑटो चालक भगवान टॉकीज से सवारी लेकर सिकंदरा की ओर जा रहा था। हाईवे पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी थी, जहां ऑटो चालक एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकला। उसी दौरान आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते पीछ से आ रहे ट्रक के सही समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण यह हादसा हो गया और ऑटो दो ट्रकों के बीच आ गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।