चित्तौड़गढ़ : होम क्वॉरेंटाइन में हुई महिला की मौत तो मेडिकल टीम ने झाड़ा पल्ला, थानाधिकारी ने फटे PPE पहन पैक की बॉडी

चित्तौड़गढ़ के कपासन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक महिला की होम क्वॉरेंटाइन के दौरान मौत हो गई तो मेडिकल टीम और नगरपालिका ने पल्ला झाड़ते हुए लाश को पैक करने से मना कर दिया। थाना अधिकारी ने मेडिकल टीम से बॉडी पैक कर ले जाने की बात की तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि कोविड केयर अस्पताल में यदि डेथ होती तो हम पैक करने आते लेकिन होम क्वॉरेंटाइन रहने वालों के शव को हम पैक नहीं करते है। घरवालों के पास भी कोई सुविधा नहीं होने से वे डरे हुए थे। ऐसे में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए फटे PPE किट पहन लाश को पैक किया और श्मशान पहुंचाया गया।

कपासन के पुलिस चौकी के पीछे बोहरो की गली में एक 28 वर्षीय महिला रेखा लोहार की 3 दिन तबियत खराब थी और वह होम आइसोलेशन में थी। शुक्रवार सुबह महिला की अधिक तबीयत खराब हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई। कोविड के कारण मृत्यु होने पर परिजनों ने पार्षद को इसकी सूचना दी। पार्षद ने नगर पालिका में खबर दी और सहयोग मांगा लेकिन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को भेजने से मना कर दिया। तीन घण्टे बीत जाने के बाद परिजनों ने थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत को सहयोग करने के लिए कहा। कपासन पुलिस की टीम और तहसीलदार मोकम सिंह मौके पर पहुंचे।

जब कोई सहयोग नहीं मिला तो थाना अधिकारी राजावत खुद आगे आए। उन्होंने थाने में रखे पुराने फटे पीपीई मंगवाए और उन्हें पहन कर कमरे में गए। तब तहसीलदार मोकम सिंह ने और जवानों ने भी वही फटे पीपीई किट पहनकर थाना अधिकारी का साथ दिया और कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार वहीं पर रखे कपड़ों से 3-4 लेयर में बॉडी को पैक किया। थानाधिकारी ने गाड़ी का भी इंतजाम किया और शव को श्मशान पहुंचाया, जहां परिवार जनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ महिला का अंतिम संस्कार किया।