बीते दिनों 11 अक्टूबर को बुचावास की 12वीं की छात्रा ने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली थी और मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। मौत के 12 दिन बाद शुक्रवार को भालेरी थाने में गांव के ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज हुआ। छात्रा की किताब में मिले सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी।
पुलिस के अनुसार बुचावास के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई की बेटी की 11 अक्टूबर को कुंड में डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने हादसा मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद युवती की किताब में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला। सुसाइड नोट में गांव के ही सुनील पुत्र शिवकरण मेघवाल को उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। परिवार में पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सुनील ने रक्षाबंधन के पहले दिन युवती के साथ दुष्कर्म किया।छोटी बहन द्वारा देखे जाने पर युवती ने बदनामी के डर से इसका जिक्र नहीं किया। उसके बाद सुनील ने उसके भाई की बेटी को बदनाम करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस बदनामी के डर से उसके भाई की बेटी ने आत्महत्या कर ली। मामले के बाद से आरोपी गांव से फरार चल रहा है। छात्रा गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी।