स्कूल खुलने के बाद भी राजधानी दिल्ली में सबसे कम रही बच्चों की कोरोना संक्रमण दर, मिजोरम शीर्ष पर

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों में एहतियात बरतते हुए स्कूल खोले गए हैं और यह प्रक्रिया जारी हैं। दरअसल बीते एक सितंबर से राजधानी में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। जबकि आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में कक्षाएं लगने के बाद बच्चों में संक्रमण बढ़ने की आशंका थी जो कि कम होती दिखाई दे रही हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार के एम्पावर्ड ग्रुप-1 की समीक्षा रिपोर्ट जारी हुई हैं जिसमें सबसे बेहतर स्थिति में राजधानी दिल्ली हैं जहां सबसे कम 2.25 फीसदी बच्चे संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में राजधानी में कोरोना के 400 मरीज उपचाराधीन हैं लेकिन इनमें बच्चे 2.25 फीसदी हैं। मार्च के बाद से कुल सक्रिय मामलों में कोविड संक्रमित बच्चों की हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि हुई है लेकिन दिल्ली में यह स्थिति नहीं है।

समीक्षा रिपोर्ट में 18 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति पर चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में एक से 10 वर्ष की आयु के बच्चों की हिस्सेदारी इस साल मार्च में 2.80 से बढ़कर अगस्त माह तक 7.04 फीसदी तक पहुंच गई है। यानी राष्ट्रीय स्तर पर हर 100 सक्रिय मामलों में से लगभग सात बच्चे हैं लेकिन दिल्ली में यह थिति सबसे अलग है।

रिपोर्ट के अनुसार 18 राज्यों में मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा 16.48 फीसदी बच्चों में संक्रमण देखने को मिल रहा है। जबकि दिल्ली में सबसे कम 2.25 फीसदी बच्चे मिले हैं। इनके अलावा मेघालय (9.35), मणिपुर (8.74), केरल (8.62), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (8.2), सिक्किम (8.02), दादरा और नगर हवेली (7.69) और अरुणाचल प्रदेश में 7.38 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है।

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा

कोरोना का दौर जारी हैं जहां चिंता बढ़ते हुए संक्रमितो के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो 74,199 सैंपल की जांच में 0.08 फीसदी के साथ 57 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन दिन बाद एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़े हैं। इससे पहले यह संख्या बीते 11 सितंबर को भी दर्ज की गई थी। वहीं इस दौरान 53 मरीजों को स्वस्थ घोषित किए गए। राजधानी में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 404 हो चुके हैं जिनमें से 95 मरीजों का उनके घरों में उपचार चल रहा है। विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है।