आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने का फैसला किया है। तेज प्रताप के इस फैसले के बाद लालू को सदमा लगा है और उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें रांची की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को न्यायालय में तलाक की अर्जी देने के बाद शनिवार को तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए रांची पहुंचे। जहां रिम्स अस्पताल में उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की। वहीं, लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया है।
तेजप्रताप यादाव शनिवार दोपहर को रांची पहुंचे। जहां सीधे वह रिम्स अस्पताल पहुंचे और पेइंग वार्ड में पिता लालू यादव से मुलाकात की। लालू यादव से तेजप्रताप की मुलाकात करीब ढाई घंटे हुई। बंद कमरे में तेजप्रताप यादव और लालू यादव के बीच बातचीत हुई। तेजप्रताप यादव लालू यादव से मुलाकात करने के बाद रांची एक होटल पहुंचे जहां उनके लिए कमरा बुक किया गया था। होटल में ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टरों को इलाज के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव काफी तनाव में हैं, इसलिए उनकी तबीयक थोड़ी बिगड़ गई है। हालांकि डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।
बता दे, तेजप्रताप यादव जब लालू यादव से मिलकर बाहर निकले तो वह काफी भावुक थे। वहीं, निकलते ही मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले पर कायम हूं। तेजप्रताप यादव से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिता ही इस पर फैसला करेंगे। लालू यादव ने मुझे उनके आने का इंतजार करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि परिवार के साथ मिलकर इस मामले में बैठकर बात करेंगे। इस बारे में सभी से बात करेंगें। तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें पिता ने इंतजार करने को कहा है। हालांकि तेजप्रताप यादव ने अपने फैसले पर कहा कि मैं अब कोर्ट में जवाब दूंगा। अब मैं किसी को जवाब नहीं दूंगा। बताया जा रहा है कि तलाक की अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी।